गेंहू,अरहर,मटर,सरसों,गोभी,चना,मसूरू की फसलें चौपट, आलू खेतों में ही लगा सड़नें,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार की आधी रात के बाद से शुरू हुई बारिश के बाद घनघोर बादलों से घिरे आसमान से पहले रुक-रुक कर बारिश होती रही।लेकिन बाद में घनघोर बादलों से हुई तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। जिससे किसानों की खेतों में खड़ी लहराती फसलों को भारी छति पहुंचीं है।आम का बौर पेड़ों से जमीन पर आ गया है।राजधानी में पिछले कई दिनों से इलाके वाज हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। सोमवार की आधी रात और मंगलवार को दिन में कई बार हुई कड़कड़ाहट के साथ ओलावृष्टि,तेज हवा और भारी बारिश से लोग सहम गये हैं।

राजधानी के काकोरी,बख्सी का तालाब,सरोजनीनगर,मलिहाबाद,माल सहित अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश,ओलावृष्टि से जहाँ कपकपाती ठण्ठक वापस आ गई है।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की इस तेज हवा,ओलावृष्टि के साथ बे मौसम हुई तेज बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है।खेतों में खड़ीं अरहर,आलू,मटर,सरसों,टमाटर,गोभी,कददू,लौकी,सेम,करेला सहित आम की फसल का काफी नुकसान हुआ हैं।कृषि विशेषज्ञों के अनुसार आम की फसल का लगभग 60 प्रतिशत बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।क्योंकि आम की फसल लगभग फूल पर थी और उसमें टिकोरें बनने लगे थें।तो वहीं मटर की फसल का करीब 27 प्रतिशत,सरसों करीब 40 प्रतिशत,टमाटर करीब 55 प्रतिशत,गोभी करीब 35 प्रतिशत,अरहर करीब 30 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। आलू की फसल का लगभग 22 प्रतिशत नुकसान हुआ है।

टिकैतगंज के बागवान अमर सिंह यादव बताते हैं कि ओलावृष्टि और बारिश होने से आम के पेड़ों में लगा बौर काफी मात्रा में टूट कर जमीन पर गिर गया है साथ ही यदि मौसम दो-तीन दिन इसी तरह बना रहा तो आम के बौर में फफूंदी नाशक रोग लग सकता है जिससे फसल को बड़े पैमाने पर नुकशान पहुंच सकता है।किसान सर्वजीत बताते हैं कि उनके खेतों में आलू कि फसल पकी खड़ी है।जिसमें पानी भर गया है।इससे आलू सड़ने लगेगा।किसान नरेन्द्र सिंह बताते की खेतों में खड़ी मटर,करेला व गोभी की फसल को बहुत नुकसान हुआ है।किसान आनन्द यादव बताते है कि पानी और हवा के कारण गेंहूँ की फसल गिर गई है।जिससे गेहूं की पैदावार अब कम हो सकती है।किसान रूप नारायण यादव कहते है कि बारिश और ओला गिरने से आलू,गोभी,अरहर,आम आदि फूल वाली फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है।इस समय मटर,चना,गोभी,सरसों,मसूर,अरहर सहित आदि फूल वाली फसलें लगभग तैयारी की कगार पर कुछ में फूल आ रहे है जिसका काफी हद तक नुकशान होने की आशंका जताई जा रही है।
sudha jaiswal
2 Attachments • Scanned by Gmail