लखनऊ। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल स्थित मैहर में नवरात्रि मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये बुधवार से 5 अप्रैल तक गोरखपुर-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर तड़के 3:25 बजे पहुंचकर 3:30 बजे छूटेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर तड़के 3:25 बजे पहुंचकर 3.30 बजे, वलसाड से 25 मार्च से 1 अप्रैल, तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर अपरान्ह 3:35 बजे पहुंचकर 3:40 बजे, सूरत से 22 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर देर रात्रि 2:35 बजे पहुंचकर 2:40 बजे, गोरखपुर से 22 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर रात्रि 8:55 बजे पहुंचकर 9 बजे, छपरा से 23 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर रात्रि 8:55 बजे पहुंचकर 9 बजे, मुजफ्फरपुर से 27 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर मध्यान 11:55 बजे पहुंचकर 12 बजे तथा छपरा से 22 मार्च से 5 अप्रैल तक चलने वाली 19060 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर रात्रि 10:45 बजे पहुंचकर 10:50 बजे छूटेगी ।
साबरमती व अवध एक्सप्रेस ट्रेनों का बढ़ा छह माह के लिए ठहराव
लखनऊ। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने अहमदाबाद-वाराणसी के मध्य चलने वाली 19167/19168 साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव पिपरागॉव स्टेशन पर 17 सितम्बर तक, एवं बान्द्रा टर्मिनल से बरौनी के बीच चलने वाली 19037/19038 अवध एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर 4 अप्रैल से 1 अक्टूबर तथा 19037/19038 अवध एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर 27 सितम्बर तक दिया गया है।
sudha jaiswal