- फसलों को भी हुआ नुकसान
राहुल सोनी
वाराणसी। मौसम के मंगलवार को अचानक करवट लेने से काफी नुकसान हुआ। मंगलवार देर शाम आंधी के संग बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गए, जिसके बाद कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। इसी क्रम में चौबेपुर क्षेत्र के रजवाड़ी, कैथी, चंद्रावती, भंदहा कला, धौरहरा, अजांव, गरथौली, बहरामपुर, पलकहां, बनकट, डुबकियां समेत दर्जनों गांवों की बिजली लगभग 15 घण्टे गुल रही। छीतमपुर स्थित नेपाली धाम भगवती के पीछे आंधी पानी की वजह से बिजली के तारों पर पेड़ गिए, जिसके बाद तार टूट गए।

इसके साथ ही कादीपुर रेलवे स्टेशन सहित जगह-जगह सड़क किनारे भी पेड़ गिर गए। जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल होने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ गई थी।
वहीँ तेज बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। साथ में करीब पांच मिनट तक कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे। कई किसानों का कहना है कि बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है।