वाराणसी। जनपद के शिल्पकार प्रत्येक बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वनिर्मित उपहार भेंट करेंगे। उन्हें काशी के जीआई पंजीकृत शिल्पियों द्वारा तैयार जरदोजी तकनीक से निर्मित अंगवस्त्रम् और मेटल कास्टिंग क्राफ्ट तकनीक से तैयार 14 इंच आकार में मां दुर्गा की चतुर्भुज मूर्ति उपहार के रूप में देंगे। अंगवस्त्र चांदपुर लोहता की तरन्नुम, शमा और शबाना ने मास्टर शिल्पी शादाब आलम के साथ मिलकर बनाया है। उस पर एक ओर देवी मुख संग त्रिशूल की आकृति और दूसरी ओर बनारस के घाटों को प्रतीक स्वरूप दर्शाया गया है।
वहीं, मनोज सिंह कसेरा व अनिल कसेरा की देखरेख में मां दुर्गा की मूर्ति बनायी गयी है। इस मूर्ति पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित भैरव गली के अमरनाथ वर्मा और अरुण वर्मा ने मीनाकारी की है। जबकि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान दिया जाने वाला अंगवस्त्रम् आजादी का अमृत महोत्सव के थीम पर छाहीं निवासी बच्चालाल मौर्य ने बनाया है। जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने यह जानकारी दी।
Also Read:
PM के आगमन को लेकर निगम ने की तैयारी, लगाए 1200 से ज्यादा सजावटी पौधे और फूलों के गमले
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं महिला पुलिसकर्मी
18 सौ करोड़ की सौगात देंगे मोदी
एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर काशीवासियों को सौगात देंगे। वह करीब 18 सौ करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पूर्वाह्न वाराणसी पहुंचने के बाद वह सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वह सर्किट हाउस जाकर वहां नवनिर्मित नये भवन का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम दोपहर 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए गुरुवार देर रात तक संबंधित मार्गों और स्थलों पर की गयी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आला अफसरों ने प्रत्येस स्थल का बारीका से मौका-मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिये। बाबतपुर हवाईअड्डा से लेकर पीएम मोदी के सभी आवागमन मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर मजिस्ट्रेट लगाए गये हैं। एयरपोर्ट में मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। अपराह्न पीएम का दौरा संपन्न होने के बाद दोनों लखनऊ रवाना हो जाएंगे।