लखनऊ। उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल ने अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इन पर अंकुश लगाने के लिए 22 एवं 23 मार्च को मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से एक औचक जांच का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत अप व डाउन गोरखपुर-पनेवल एक्सप्रेस में चार वेंडरों को दबोचा। जिनके पास से 65 पानी की बोतलों के साथ अन्य खाद्य सामग्री का सामान बरामद हुआ।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस जांच के दौरान टीम ने 22 मार्च को गाड़ी संख्या 15066 (पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस) एवं 23 मार्च को 15065 (गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस) की लखनऊ पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 2 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से बिना किसी वैध प्राधिकार पत्र के खाने पीने का सामान बेचते तथा 2 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से अप्रमाणित पानी की बोतलें निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर तथा रेवड़ी बेचते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने इन दोनों व्यक्तियों के पास से खाने पीने का सामान गाड़ियों एवं प्लेटफार्म पर बेचने सम्बन्धी कोई वैध प्राधिकार पत्र नही पाया गया। उपरोक्त प्रकरणों में सम्मिलित अनाधिकृत वेंडरों को इनके पास से पाए गए सामान 65 बोतल लोकल ब्रांड पानी एवं एक बैग रेवड़ी सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए रेल सुरक्षा बल लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया।
sudha jaiswal