बादशाहनगर में स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ के तत्वावधान में टीबी रोग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य हेतु स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आमत्रिंत मुख्य अतिथि डा0 डीपी मिश्रा, शेखर हास्पीटल, लखनऊ ने टीबी रोग से सम्बन्धित जिज्ञासाओं एवं समस्याओं के समाधान संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियॉ प्रदान की। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनामिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वी0के0पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुरेश पाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 विनीता गुप्ता, स्वास्थ्य कर्मी एवं रेलकर्मियों व उनके परिवारजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रशांत कुमार सिंह समंचिधि ने किया। इसी परिप्रेक्ष्य में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लीनिक में टीबी रोग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य के लिए स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी ने कहा कि टीबी रोग के समाधान के लिए ऐसे स्वास्थ्य जागरूता कार्यक्रमों को आयोजित करने से आम जनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियॉ मिलती है तथा क्षय रोग के लक्षणों का पता चलता है। जिससे टी.बी रोग से ग्रसित व्यक्ति विशेषज्ञ डाक्टरों से सलाह व इलाज करा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय तिवारी ने इस रोग पर विशेष जानकारी देते हुए कहा कि देश में 80 प्रतिशत टी.बी रोग के मामले फेफड़ों में संक्रमण होने से होते है। यदि किसी व्यक्ति को तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी होती है तो विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाएं। इस अवसर पर रेल कर्मी, उनके परिवारजन, पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।
sudha jaiswal