लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कतार्ओं को सूचित भी किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को इन जोन में कार्यवाही की गई। जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर में नाका चौराहे से हैदर कैनाल पुल तक बासमंडी चौराहें अम्बेडकर मूर्ति चौराहें तक विश्वनाथ होटल एवं सुदर्शन सिनेमा के बीच वाली गली से अस्थायी अतिक्रमण हटवानें की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान 25 वेंडर हटायें गए एवं 10 वेंडर शिफ्ट किए गए। साथ ही सफाई एंव अतिक्रमण के विरूद्ध रू0-2000.00 जमा करायें गयें। उक्त अभियान जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता मे अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में चलाया गया। जोन-8-क्षेत्रान्तर्गत तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे तथा मेदान्ता के सामने से अवैध अतिक्रमण / प्रचार के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 65 बैनर, 80 कियास्क व एक ट्रक सामान जब्त करने के साथ अतिक्रमण करने वालो से रू०-1200.00 का जुमार्ना वसूल किया गया। उक्त अभियान नेतृत्व नन्दकिशोर जोनल अधिकारी के नेतृत्व में संतोष गुप्ता, विनय कुमार मौर्या कर अधीक्षक के साथ सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, कुलदीप चौधरी, विशाल श्रीवास्तव एवं प्रवर्तन दल ( 296 ) टीम की उपस्थिति में चलाया
sudha jaiswal