लखनऊ। सरोजनीनगर के गौरी स्थित हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा लखनऊ की नई कार्यकारिणी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत स्वास्थ्य किट वितरित की गई। साथ ही भारत विकास परिषद के सचिव कौशिक बनर्जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित चर्चा कर उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। इस कार्यक्रम में हीरालाल यादव डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आयोजक व भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा लखनऊ के सचिव कौशिक बनर्जी के अलावा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, रूपम तिवारी, सची अग्रवाल व रमेश अग्रवाल के अलावा डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एपी सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम आॅफिसर डॉ. योगिता चौधरी, डॉ. अनामिका श्रीवास्तव, रागिनी मिश्रा और काजल गुप्ता सहित तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal