लखनऊ। प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 6800 ओबीसी कोटे के पदों की भर्ती के लिए सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर ओबीसी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। संदीप सिंह ने 5 अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने कहा, कि हमारी मुलाकात में सकारात्मक बातें हुईं हैं। 20 दिन का समय मांगा गया है। अगर हमारी मांगें फिर भी पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन किया जाएगा।

सोमवार को लगभग 12 बजे बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर अभ्यर्थी इकट्ठा हुए। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की गई। बात को बता दें कि 13 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा 6800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को खारिज करने के बाद से ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लखनऊ आने के बाद पुलिस एक्शन में आई । हंगामे बढ़ते देख मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बात करने के लिए बुलाया। इधर प्रदर्शनकारियों का मंत्री घर के बाहर हंगामा जारी रहा। बता दें कि मौके में भारी पुलिस बल तैनाती रही।

69000 शिक्षक भर्ती के मामले में ओबीसी आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई थी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने माना था कि इसमें चूक हुई है। बाद में इस वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की अलग से लिस्ट जारी करके सरकार ने भर्ती करने की बात कही। मामला कोर्ट पहुंचा, बताते चले कि सोमवार को लखनऊ हाई कोर्ट के सिंगल जज की बेंच ने निर्णय देते हुए 6800 अभ्यर्थियों की लिस्ट खारिज कर दी। अब ओबीसी वर्ग के इन अभ्यर्थियों ने नराजगी जताते हुए कहा कि सरकार और अफसरों की तरफ से कोर्ट में लचर पैरवी की गई थी। जिसका नतीजा यह है कि निर्णय हमारे खिलाफ निकला।
sudha jaiswal