लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के महाप्रबन्धक आशुतोष गंगल सोमवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों व संरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने मंडल अधिकारियों के साथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डीआरएम एसके सपरा भी मौजूद थे। महाप्रबन्धक ने नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण और पॉवर केबिन और वाटरिंग सिस्टम के कार्य को परखा। उन्होंने स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग,स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार, नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति देखी। महाप्रबंधक ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए संरक्षा संबंधी दिशानिर्देश दिये। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि महाप्रबंधक वाराणसी से वाया सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ की ओर रवाना हो गए तथा इस रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण करते हुए रेलवे ट्रैक की संरक्षा का अवलोकन करते हुए उनका लखनऊ आगमन हुआ।
न्यू इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया
लखनऊ में महाप्रबंधक ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित उत्तर रेलवे के स्टेडियम में पहुंचकर वहां पर उपलब्ध खेल कूद संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा न्यू इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी बहुआयामी छवि के साथ सतर्क एवं जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनुसरण करने की प्रतिबद्धता की बात कही।इस निरीक्षण कार्यक्रम में वाराणसी एवं लखनऊ के निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे ।
sudha jaiswal