वाराणसी। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोमवार को काशी पहुंची और सिंधिया घाट स्थित आत्मविशेश्वर महादेव का सविधि पूजन कर जीवन मंगल की कामना की। इसके पूर्व उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया।
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोमवार को रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरउर पहुंची डेटॉल इंडिया की तरफ से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं से बच्चों को पढ़ाने के तरीके के बारे में बात की। बच्चों से स्वच्छता पर प्रश्न पूछे और उन्हें शाबाशी दी। डेटॉल के क्षेत्रीय अधिकारी संजय सिंह के साथ वह कार्यक्रम में आई थी। शिल्पा से मिलने के बाद शिक्षिकाएं बोली कि उन्हें देखना सपनों सरीखा था। अभिनेत्री के स्कूल पहुंचने पर आस-पास के कई गांव के लोग भी स्कूल के बाहर जमा हो गए थे।