- हुआ करार
- सेंटर फॉर मैटेरियल्स एंड रिलेटेड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट क्षेत्र स्थापित करेंगे अनुसंधान केंद्र
जितेंद्र श्रीवास्तव
वाराणसी। आईआईटी-बीएचयू और न्यूयॉर्क स्थित बफेलो विश्वविद्यालय ने सेंटर फॉर मैटेरियल्स एण्ड रिलेटेड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए साथ आए हैं। इस बाबत बफेलो विश्वविद्यालय के आठ सदस्यों की टीम ने संस्थान का दौरा किया। दोनों संस्थानों ने पदार्थ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रग डेवलपमेंट और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में चल रहे शोध के बारे में जानकारी साझा की। अनुसंधान, शैक्षणिक, वैज्ञानिक प्रशिक्षण और संस्कृति के क्षेत्र में आपसी संवर्धन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
एमओयू के बारे में आईआईटी के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि आईआईटी और बफेलो विश्वविद्यालय के बीच एमओयू प्रमुख क्षेत्रों और जरूरतों में तकनीकी चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक बहु-आवश्यक सहयोगी ढांचा प्रदान करेंगे। यह सहयोग नई तकनीकों को पोषित करने और कई समुदायों के व्यापक लाभ के लिए उनके अपनाने और प्रसार की खातिर विचारों के आदान-प्रदान को साझा करते हैं। दोनों संस्थान सक्रिय रूप से नैनोमैटेरियल्स, 2डी नैनोस्ट्रक्चर, पेरोव्स्काइट्स, ट्रांजिÞशन मेटल डाइक्लोजेनाइड्स, मेटामटेरियल्स, क्वांटम सामग्री, बायोमैटिरियल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दवा की खोज, आॅप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स, स्पिंट्रोनिक्स और क्वांटम टेक्नोलॉजी पर शोध कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों में बफेलो विश्वविद्यालय के प्रो. पारस एन. प्रसाद, प्रो. वेणु गोविंदराजू, प्रो. जॉन टोमाजवेस्की, प्रो. मार्क स्विहार्ट, प्रो. जॉन बर्ड, डॉ. लुइस वेलार्डे, डॉ. सुप्रिया महाजन और आईआईटी के अधिष्ठाता प्रो. रजनेश त्यागी, प्रो. एसबी द्विवेदी, प्रो. एलपी सिंह, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, सह अधिष्ठाता डॉ. आरके सिंह और डॉ. संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे। जबकि डॉ. श्याम कमल, डॉ. हरि प्रभात गुप्ता, डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. संजय सिंह ने तकनीकी चर्चा के दौरान सहभागिता की।