वाराणसी। वाराणसी से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर अब लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ कर दी है। मंगलवार को विमान सेवा प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर व हवाई अड्डे पर केट काट कर वाराणसी से गोवा जाने वाले पहले विमान यात्री रिया और विशाल जायसवाल को बोर्डिंग पास दिया गया। जारी सिड्यूल के अनुसार यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी। पहले दिन गोवा से 85 यात्री उड़ान भर कर वाराणसी पहुचे वही 6ई 6072 से साम सात बजे 84 यात्रियों ने गोवा के लिए उड़ान भरा। इस विमान सेवा के प्रारम्भ हो जाने से गोवा और वाराणसी के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलने के आसार दिखाई दे रहे है।
निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि गोवा के लिए हवाई अड्डे से उड़ान सेवा प्रारम्भ हो गयी है समर सिड्यूल के अनुसार वाराणसी से अन्य नए शहरों को उड़ान सेवा से जोड़ने की तैयारी चल रही है।