लखनऊ। ग्रीष्मकाल अवकाश में यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर-03219/03220 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र ग्रीष्मकालीन स्पेशल वाया बापूधाम मोतिहारी-गोरखपुर का संचालन 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से तथा 8 अप्रैल से 1 जुलाई, तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से 13 फेरों के लिये किया जायेगा।
ट्रेन नम्बर-03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से रात्रि 7:40 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, दूसरे दिन वाल्मीकिनगर रोड, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या तथा अयोध्या कैंट से छूटकर गोमतीनगर पूर्वान्ह 11:20 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र ग्रीष्मकालीन स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर पाटलिपुत्र सुबह 9:55 बजे पहुँचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का 1, एलएसएलआरडी का 1, जनरल क्लास के 3, स्लीपर के 6, थर्ड एसी के 6, थर्ड एसी इकोनामी का 1, सेकेण्ड एसी के 2, फर्स्ट एसी का 1 तथा पेन्ट्रकार के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
sudha jaiswal