- बाबा विश्वनाथ को समर्पित देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट वे
अश्विनी श्रीवास्तव
वाराणसी। काशी में बनने वाले देश की पहली पब्लिक रोप-वे (Ropeway in Kashi) ट्रांसपोर्ट में काशी के आध्यात्मिक झलक दिखायी देगी। रोपवे से संबंधित वीडियो के ट्वीट होते ही लोगों में इस बात की चर्चा रही।
आस्था और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम! वाराणसी में तैयार हो रहे इस रोप-वे से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का अनुभव बहुत रोचक और यादगार तो होगा ही, इससे बाबा विश्वनाथ के दर्शन में भी उन्हें बहुत सुविधा होगी। https://t.co/AMbBQsdEdr
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2023
काशी में तैयार हो रहे इस रोपवे से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का अनुभव बहुत रोचक और यादगार तो होगा ही, इससे बाबा विश्वनाथ के दर्शन में भी उन्हें बहुत सुविधा होगी। 644 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 3.85 किमी लंबे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे से ना सिर्फ जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी बल्कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन को दूर से आने वाले लोगों को स्टेशन से धाम तक जाने का सफर आसान होगा। देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना बाबा विश्वनाथ को समर्पित होगी।
रोपवे की ट्रॉलियों पर श्री काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल उकेरा जाएगा। रोपवे प्रोजेक्ट दो वर्ष में पूरा हो जायेगा। रोपवे के कैंट स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। रेस्टोरेंट, शोरूम, स्वचालित सीढ़िया, लिफ्ट व लाउंज की व्यवस्था रहेगी। वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी। रोपवे के जरिये कैंट स्टेशन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा।