वाराणसी। जिले में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। बुधवार को फिर एक मरीज मिलने से इनकी कुल संख्या 13 हो गयी। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
सीएमओ ऑफिस के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है।
सावधानी बरतने की अपील
राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिये साविधानियां बरतने की अपील भी की जा रही है। सीएमओ आॅफिस की ओर से बुजुर्ग और बच्चों को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचने की अपील की गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने के साथ साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है।