CNG Station in Varanasi
- नमो घाट के बाद रविदास घाट के सामने निर्माण की तैयारी शुरू
- पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप देने में जुटा प्रशासन
जितेंद्र श्रीवास्तव
वाराणसी। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नावों को सीएनजी से लैस करने की कड़ी में एक और मोती पिरोने वाला है। गंगा में चलने वाली नावों को आसानी से सीएनजी मिल सके, इसके लिए एक और फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी हे। नमो घाट के बाद रविदास घाट के सामने इसके निर्माण की योजना है। फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन बनाने का जिम्मा गेल इंडिया का है। इस सीएनजी स्टेशन के बन जाने के बाद रविदास घाट के छोर वाले नाविक अपने नाव में आसानी से सीएनजी भरवा सकेंगे।
गेल इंडिया सूत्रों की मानें तो नाविकों की सुविधा के लिए नमो घाट के सामने गंगा की लहरों पर पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन बनाया गया है। यहां से नाविक अपने-अपने नाव में सीएनजी भरवाते हैं। चूंकि दशाश्वमेध घाट से लेकर रविदास घाट और उसके बाद के नाविकों को नमो घाट से सीएनजी भरवाने में दिक्कत होती है और लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसको देखते हुए रविदास घाट के सामने गंगा की लहरों पर एक और फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। यह फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन हाईटेक होगा, ताकि बाढ़ के समय भी लोग यहां नावों में सीएनजी भरवा सकेंगे।
गेल इंडिया सूत्रों की मानें तो फ्लोटिंग स्टेशन का निर्माण में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है, ताकि बाढ़ के समय पानी के लेवल बढ़ते के साथ यह खुद को एडजस्ट कर ले। इस फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन के लिए वीडीए जमीन उपलब्ध करा रही है और गेल इंडिया इसका निर्माण करेगा। इसके लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। उम्मीद है कि आगामी दो महीने में इस बाबत समूची प्रकिया लगभग पूरी कर ली जाएगी। रविदास घाट पर फ्लोटिंग स्टेशन के निर्माण के बाद नाविक अपने नावों में आसानी से सीएनजी भरवा सकेंगे।