कृष्णा कुमार
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के भुल्लनपुर में नई देसी शराब की दुकान खुलने से पूर्व ही दर्जनों महिलाओं ने दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, भुल्लनपुर जीटी रोड के समीप नई देसी शराब की दुकान खोलने के लिए अनुज्ञापी के कर्मचारी रैक व जाली एक अंडरग्राउंड दुकान में लगवा रहे थें। इसकी भनक जब आसपास की महिलाओं को लगी, तो वे शुक्रवार की दोपहर में उक्त दुकान के सामने हंगामा करने लगी।

महिलाओं का आरोप था कि समीप ही एक निजी कॉन्वेंट स्कूल है और इस शराब की दुकान के खुलने से हम लोगों के घर के व्यक्ति भी पीकर घर मे आयेंगे। सूचना पाकर मड़ौली चौकी इंचार्ज ने पहुँच कर महिलाओं को समझा बुझा कर वहां से हटाया और कहा कि आप लोग इस मामले में जिलाधिकारी को पत्रक लिखकर दीजिये।