लखनऊ से 15 मंजिल तक कवर करने वाली फायर ब्रिगेड पहुंची आग बुझाने
कानपुर। शहर के सबसे बिजी बजार बांसमंडी स्थित एआर टावर में गुरुवार देर रात 1:30 में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की लगभग 800 दुकानें जलकर राख हो गईं। जिससे अरबों रुपए के नुकसान होने की आशंका है। आग लगने की जानकारी पाते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है। कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।

होलसेल मार्केट में लगी आग 15 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है। कॉम्प्लेक्स में रुके एक मजदूर के न मिलने की जानकारी हुई। एआर टावर में काम करने वाले ज्ञान चंद लापता हैं। उनकी पत्नी का कहना है कि अभी उनका पता नहीं चल सका है। ज्ञान चंद से साथी ने बताया कि हम 6-7 लोग चौथे फ्लोर पर रात 12 बजे सोने गए थे। एक बजे के बाद आग लगी। आग लगने के बाद हम सभी बाहर आ गए। लेकिन, 40 साल के ज्ञान का पता नहीं चल रहा है।
सूत्रो की माने तो आग सबसे पहले एआर टावर में तेज हवाओं के कारण आग ने कुछ ही मिनटो में कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग हमराज कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर, अर्जन कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स और सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स तक फैल गई। ाफीस टावर में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया है। इस टावर में भी आग लगी है। आग ने बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया है। व्यापारी रवि शंकर दुबे ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जली हैं। आग से 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सेना के साथ एयर फोर्स की टीम भी आग पर काबू पाने में जुटी रही । कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी ने मौके में पहुंच कर मुआयना किया।
sudha jaiswal