वाराणसी। वाराणसी में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि (Covid Update) देखी जा रही है। अप्रैल माह के पहले दिन शनिवार को वाराणसी में कोरोना के दो मरीज मिले हैं। जिसके बाद शहर में कुल एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है। ये सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
वाराणसी के विधान परिषद सदस्य (MLC) आशुतोष सिन्हा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज पहले ही लग चुकी थी। इस वर्ष 2023 में कुल 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।
वहीँ कोरोना मरीजों में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए आज तैयारियां परखी गईं। इस दौरान वाराणसी के कुल 10 अस्पतालों में मॉकड्रिल किया गया। जिसमें 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पं० दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, BHU स्थित सर सुन्दरलाल अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सेज की टीम ने कोविड से रोकथाम के लिए पूर्वाभ्यास किया।
CMO संदीप चौधरी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण के मद्देनजर की गई। जिन अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई, उन सभी में ऑक्सीजन प्लांट की एक्टिविटी और ऑक्सीजन युक्त बीएड की व्यवस्था देखी गई। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई। मॉक ड्रिल में जिन अस्पताल यूनिट्स में कमी पाई गई, उन्हें समय रहते हुए पूरा कर ने का भरोसा दिया गया। वहीं, CMO ने अपील किया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।