- अभियुक्तों का गिरोह वाराणसी चंदौली में देता था चोरी की घटना को अंजाम
वाराणसी। कैंट पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर बदमाशों को पुराना वरुणा पुल के किनारे छोर से गिरफ्तार किया। डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह, एसीपी कैंट डॉ. अतुल त्रिपाठी ने मामले का पर्दाफाश किया। पकड़े गए दोनों युवक बिहार भभुआ के डिडखिली निवासी पंकज पासवान, डुमराव निवासी मनीष यादव हैं। दोनों के पास से बरामद दो बाइक भी चोरी की मिली। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 16 अन्य बाइक बरामद की गई।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमारा एक दोस्त अभिषेक चौहान निवासी रणवीर संस्कृत विद्यालय के सामने कमच्छा भेलूपुर वाराणसी का है। हम तीनों मिलकर शिवपुर, मण्डुवाडीह, कचहरी वाराणसी एवं कचहरी चंदौली आदि भिन्न-भिन्न स्थानों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की बाइक को शहर में वरूणा नदी के किनारे झाड़ी एवं दीवार के पास तथा एलटी कलेज के परिसर में स्थित खड़हर में अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे है।
कुछ वाहनों को अज्ञात व्यक्तियों को बेचा भी है। अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो का आपस में एक गिरोह हैं और हम तीनो इसी गिरोह में शामिल रह कर वाराणसी एवं चंदौली में घूमफिर कर मौका देख कर बाइक चुराते है। हम लोग इनका नम्बर बदल कर चलाते है और बेचने के लिये छिपा कर रख देते हैं तथा मौका देखकर बिहार लेजाकर बेच देते हैं और पैसा हम आपस में बराबर -2 बाट लेते थे। ज्यादातर चोरियों में अभिषेक चौहान शामिल रहा। लेकिन वह कहां है इस बारे में जानकारी नहीं। अभियुक्तों की निशानदेही पर वरूणा नदी के किनारे झाड़ियो के पास छिपाकर रखी गयी कुल नौ बाइक और एलटी कालेज परिसर में स्थित खण्डहर में चोरी की सात बाइक बरामद पुलिस ने की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभुकान्त, अपराध निरीक्षक अपराध विजय कुमार, कचहरी चौकी प्रभारी गौरव उपाध्याय, अर्दली चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान, उप निरीक्षक राजकर शव आरक्षी बजबिहारी ओगा आदि रहे।