पूरी शिक्षण प्रक्रिया को लाइव देख सकेंगे अधिकारी
स्कूल के टीचरों ने निजी खर्च से उपलब्ध कराई सुविधा
अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए वि•ाागीय अधिकारियों को पत्राचार
लखनऊ। विकास खण्ड काकोरी का प्राथमिक विद्यालय थावर-दो लखनऊ जनपद का पहला ऐसा विद्यालय बन गया है। जिसमें दोनों क्लासरूम में सीसीटीवी और एक बड़ी सी एलईडी टीवी लगाई गई है। जिसमें बच्चे निपुण एप,दीक्षा एप सहित बेसिक शिक्षा विभाग के बहुत से एप्स के माध्यम से आॅनलाइन पढ़ाई करने लगे हैं।खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राममूर्ति सिंह यादव ने बताया की प्राथमिक विद्यालय थावर दो के प्रधानाध्यापक मधुसूदन सिंह व सहायक अध्यापिका अनुराधा यादव के अथक प्रयास से अपने निजी खर्च पर विद्यालय को वाईफाई व सीसीटीवी सुविधा से लाभान्वित किया गया है।इसमें बच्चे किताबों के साथ-साथ शासन द्वारा जारी किए गए बहुत से ऐप्स के माध्यम से शिक्षित हो रहे हैं।इससे उनकी क्रियात्मक क्षमता और बौद्धिक विकास पर भी गहरा असर पड़ रहा है। इसी कारण यह विद्यालय समय से पहले निपुण विद्यालय भी घोषित हो चुका है।प्राथमिक विद्यालय थावर दो की सहायक अध्यापिका अनुराधा यादव ने बताया कि शुरू से ही उनकी रूचि बच्चों को नए तरीकों से पढ़ाने करने में रही है लगातार इसके लिए वो नए नए प्रयोग करती रहती हैं। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक मधुसूदन सिंह के सहयोग से विद्यालय में सभी क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरा एलईडी टीवी और इंटरनेट कनेक्शन के लिए वाईफाई सुविधा का इंतजाम किया गया है।प्रतिदिन बच्चों को शिक्षक डायरी के अनुसार पढ़ाया जाता है और उनके विद्यालय का कोड डालकर कोई भी अधिकारी किसी भी समय चेक कर सकता है कि विद्यालय में किस प्रकार शिक्षा दी जा रही है।प्रधानाध्यापक मधुसूदन सिंह ने बताया कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विद्यालय का पूरा परिवार कार्य योजना बनाकर काम करता है।बिजली की समस्या होने के कारण इनवर्टर के साथ बैटरी का इंतजाम भी किया गया है। जिससे बच्चों को निर्बाध रूप से शिक्षित किया जा सके।विद्यालय को निपुण बनाने में सहायक अध्यापिका अनुराधा यादव व शिक्षामित्र कंचन लता का विशेष योगदान रहा है।खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति सिंह ने विद्यालय के अध्यापकों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व पुरस्कृत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।ग्राम पंचायत थावर की प्रधान माधुरी सिंह ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि यह लोग बहुत मेहनत करते हैं और विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे रहे हैं विद्यालय को पंचायत स्तर पर जो भी सहयोग होगा वह हमेशा करती रहेंगी।
sudha jaiswal