प्रायागराज। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल पहुंच कर अस्पताल का मोयना किया । बता दें कि अस्पताल में कई जगह गंदगी मिलने से नराजगी प्रकट किया । अस्पताल की सफाई से नाराज होकर उन्होंने सफाई एजेंसी का एक दिन का वेतन रोक दिया। उन्होंने खुद फाइलों से धूल साफ किया और डस्टिंग की इसके साथ ही एक्स-रे, प्लास्टर कक्ष, लेबोटरी कक्ष में ताला बंद होने पर अधिकारी व डॉक्टरों से नाराजगी प्रकट की।

बता दें कि डिप्टी सीएम ने रविवार को ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोई भी सरकारी डॉक्टर बाहर की दवा न लिखे। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि कोविड के जो मरीज मिल रहे हैं उनका घर पर इलाज किया जाए। अगर जरूरत पड़े तो अस्पताल में भर्ती कराएं। बताते चले कि डिप्टी सीएम जब ट्रॉमा सेंटर के जनरल वार्ड पहुंचे और भर्ती मरीजों से पूछा कि आपको समय पर इलाज मिल रहा है या नहीं । किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आ रही है। मरीजों से संतोसजनक जवाब मिलने पर वहां से सीघे रजिस्ट्रेशन काउंटर में पहुंचे, कर्मचारियों के आस-पास गंदगी मिलने पर नराज होगये और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई ।

देखते ही देखते डिप्टी सीएम पाठक ने आनन- फानन में वहां रखी मेज और अलमारी पर हाथ रखकर चेक किया तो उंगली में धूल लग गई। यह देख वे नराज होते हुए कहा कि यह सफाई की जिम्मेदारी क्या हमारी है? जो भी सफाईकर्मी यहां पर कार्य देखता है उसका आज का वेतन काटा जाए। बता दें कि डिप्टी सीएम सीघे ट्रामा सेंटर के शौचालय में घुस गए, वहां भी गंदगी देखी तो सीएमएस को आदेश कर कहा कि अस्पताल में बड़ी लापरवाही है, इसे तत्काल सही करा लें। ट्रामा सेंटर के फार्मासिस्ट रूम में ताला लगा था। उन्होंने तत्काल रूम खोलने को कहा। फार्मासिस्ट सुरेंद्र से डिप्टी सीएम ने कहा कि इसमें ताला क्यों बंद है? कितने बजे अस्पताल पहुंचते हो। फार्मासिस्ट संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, इस पर उन्होंने फार्मासिस्ट को फटकार लगाई। उन्होंने सीएमओ को बताया कि वे गंदगी के प्रति कर्मचारियों पर तत्काल एक्शन लें नहीं तो दोबारा ऐसा होने पर बड़ी कार्यवाहीं की जायेगी ।
sudha jaiswal