लखनऊ। रमजान के पाक महीने में 11वें रमजान पर गंगा जमुनी तहजीब को लेकर सोमवार को ऐतिहासिक कस्बा काकोरी में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों ने भारी तादाद में शिरकत कर अमनो-अमान की दुआ मांगी।वहीं असिर की नमाज के बाद से ही रोजा इफ्तार में लोगों का आना शुरू हो गया।इफ्तार का वक्त होते-होते परिसर लोगों से खचाखच भर गया।सभी लोग कतारों में बैठ गए। इफ्तार का समय होने से पहले लोगों ने वतन व कौम की तरक्की और कामयाबी के अलावा आपसी भाईचारे की दुआ की।मगरिब की अजान के साथ ही सभी ने खजूर से इफ्तार किया। इसके बाद पकौड़ी, पापड़,आइसक्रीम के साथ शर्बत से गला तर किया। बगल में स्थित मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा की गई। इस मौके पर मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी ने खास महमानों को फूलों की माला पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया। रोजा अफ्तार में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व सांसद सुशीला सरोज,निवर्तमान विधायक प्रत्याशी सोनू कनौजिया,पूर्व विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत,सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद नदवी,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामगोपाल यादव,शायन अख्तर अल्वी,बृजेश गुप्ता, सोनीष मौर्य,अंगूर अहमद,रज्जनलाल यादव, राजू रावत,रेखा यादव,अजय सिंह चौहान,ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशरी राव धारा सिंह यादव, मोहम्मद इमरान मंसूरी, हारून अजीज,कृष्ण कुमार यादव पप्पू,फाजिल अंसारी,संदीप यादव,हिमांशु यादव, शशिलेन्द्र यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal

