लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में सोमवार को छात्र सैनिकों का अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। नए सत्र 2023 – 24 के लिए आयोजित हुए छात्र सैनिक पदाधिकारियों के अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव का प्रशिक्षण प्रभारी संगीता सुनील द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने विद्यालय के छात्र सैनिक पदाधिकारियों के अलंकरण में उनके बैच अनावृत कर उन्हें अपने पद के कुशल और निष्ठा पूर्वक निर्वहन की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने छात्र सैनिकों को नियमित अभ्यास के द्वारा कड़ी मेहनत की आदत को अपनाकर जीवन निरंतर प्रगति पर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, धैर्य एवं दिन प्रतिदिन सीखने से ही व्यक्ति बड़ा बनता है। साथ ही विद्यालय जीवन की चुनौतियों का सामना करने, श्रेष्ठ आचरण अपनाने और बड़ों का सम्मान करने की योग्यता प्रदान करता है। उन्होंने छात्र सैनिकों से ग्रहण की गई शपथ की गरिमा को बनाए रखने की अपील भी की। इसके अलावा प्रधानाचार्य ने कहा कि सपने देखो और उन सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करो। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह विद्यालय अत्यंत विशिष्ट स्थान है, जो छात्र सैनिकों के अंदर कार्यकुशलता, देशभक्ति और देश हित के लिए सर्वस्व समर्पण की शिक्षा देता है। इसलिए विद्यालय के छात्र सैनिकों को विद्यालय के अमर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और विद्यालय के स्थापित उच्च आदर्शों को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में स्कूल और सदन के पदाधिकारियों को उनके पद से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
sudha jaiswal

