देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर लोगों में डर का मौहाल है। लोगों के बिना मास्क के खुलेआम घुमने फिरने पर दोबारा पाबंदी लग सकती है। यदि कोविड-19 के मामलों में इतनी तेजी से वृद्धि होती रही, तो सरकार को कोरोना की गाइडलाइन लागू करनी पड़ सकती है। हालांकि, लोगों को अभी से कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन करना चाहिए, ताकि समय रहते हुए वायरस को फैसले से रोका जा सके।
देश में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 3,038 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से पीड़ित सात मरीजों ने दम तोड़ दिया है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिला है। पूरे देश में इस वक्त कोरोना के 21,000 से अधिक सक्रिय केस हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है।
कोविड से मरने वाले मरीज किसी से एक राज्य या एक जगह से नहीं थे, बल्कि ये अलग-अलग राज्य के निवासी थे। जम्मू में एक उत्तराखंड में एक, महाराष्ट्र में एक और दिल्ली-पंजाब में में 2-2 मौतें हुई हैं। कोरोना केसों की कुल संख्या 4.47 करोड़ तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की रिकवरी दर 98.76 फीसदी है। कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।