वाराणसी। बेंगलुरु से मंगलवार की सुबह वाराणसी के लिए उड़ान भरा एक विमान तेलंगाना के शमशादबाद हवाई अड्डे पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 6ई 897 अपने निर्धारित समय से बेंगलुरु हवाई अड्डे से वाराणसी के लिए उड़ान भरा विमान में 137 यात्री सवार थे। यह विमान बेंगलुरु हवाई क्षेत्र से कुछ आगे बढ़ते ही वाराणसी न आकर तेलंगाना के शमशाद बाद हवाई अड्डे पर पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु से उड़ान भरते ही कुछ देर बाद विमान के पायलट को विमान में तकनीकी खराबी होने की आशंका हुई पायलट ने अपनी सूझबूझ से तुरंत नजदीकी हवाई अड्डे से संपर्क साधा और विमान को उतरने की इजाजत मांगी।

एटीसी से इजाजत मिलने के बाद विमान को शमशाद बाद हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे पर मौजूद एयरलाइंस तकनीकी दल के द्वारा उक्त विमान की जांच की गई जांच पड़ताल करने के बाद यह विमान शमशाद बाद हवाई अड्डे से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरकर 9:50 बजे पुन: वाराणसी पहुंचा। जबकि बेंगलुरु से यह विमान सुबह 5:30 बजे उड़ान भर कर 7:50 बजे वाराणसी पहुंचता है। अपने निर्धारित समय पर विमान को न पहुंचने पर विमान में सवार यात्री काफी सहमे हुए थे। सकुशल वाराणसी पहुंचने के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरलाइंस अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया था विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी खराबी दूर करने के बाद विमान वाराणसी पहुंचा और सुबह 10:20 बजे यहाँ से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरा।