वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के बीए, बीएससी और बी कॉम तृतीय सेमेस्टर (समाज कार्य) सत्र 2022-23 के छात्रों की स्किल डेवलपमेंट की परीक्षा 6 अप्रैल को होगी। जबकि राष्ट्रीय शीक्षा निति 2020 के अंतर्गत स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की ललित कला विभाग के विषय स्किल डेवलपमेंट एवं माइनर व मेजर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 10 अप्रैल से ललित कला विभाग में आयोजित होंगी। जिसमें 10 को स्केचिंग और परिधान बिक्री के तत्व, 11 को पोट्रेट, 12 को कार्टूनिंग, 13 को विज्ञापन, 15 को फोटोग्राफी और 17 को ड्राइंग एंड स्केच की परीक्षा होगी।