लखनऊ। हैदराबाद व लखनऊ की टीम अब इकाना में तीसरे मैच की तैयारी में लग गई है। बता दें कि दोनों टीम के बीच 7 अप्रैल शुक्रवार शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को इकाना में 7 मैच खेलने हैं।

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ की टीम का यह दूसरा मैच है। इसमें पहले मैच में उसको जीत मिली थी। जबकि दूसरे मैच में चेन्नई के हाथों 12 रन से हारना पड़ा था। लखनऊ की टीम होम ग्राउंड पर अपना दूसरा मैच खेलेगी। इससे पहले पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेला, जिसमें टीम ने 50 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों 16 छक्के लगाए थे। आईपीएल अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद के बाकी खिलाड़ी भी बुधवार की शाम तक आ जाएंगे। उसके बाद दोनों ही टीम शाम 4-5 बजे से प्रैक्टिस करेगी।
sudha jaiswal