लखनऊ। यूपी के राजधानी में संक्रमण की रफ्तार में काफी तेज हो रही है। मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। फिलहाल, वह होम आइसोलेशन में हैं। लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कृषि मंत्री में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं। ऐहतियात बरती जा रही हैं।

उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल को भी लिए गए है व जांच के लिए भेजा गया है। यूपी में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ना जारी है। बता दें कि प्रदेश में भर में 24 घंटे में 163 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कुल 26 हजार 260 सैंपल की जांच हुई हैं। प्रदेश भर के जिला अस्पताल में 11 हजार 382 सैंपल की जांच की गई। वहीं, मेडिकल कॉलेज में 5784 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा, निजी लैब में 328 सैंपल का टेस्ट हुआ।

डॉ. अविनाश सिंह ने बुधवार को बताया कि ज्यादातर संक्रमित मरीजों में खांसी जुकाम और बुखार जैसे आम लक्षण मिल रहे हैं। हालत बिगड़ने पर तुरंत ही अस्पताल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में कोरोना वार्ड को फिट रखने के साथ ही दवा व अन्य जरूरी वस्तुओं को तैयार रखने को कहा गया हैं।
sudha jaiswal