वाराणसी। चौबेपुर थानाक्षेत्र के कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव दर्शन पूजन से पहले गंगा स्नान करने पहुंचे युवक की डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंच थाना प्रभारी राजीव सिंह और चौकी इंचार्ज काशीनाथ उपाध्याय ने स्थानीय गोताखारों की मदद से शव बरामद किया, परिजनों को सूचित कर उनकी मौजूदगी में पंचनामा कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, खानपुर गाजीपुर के प्रभात विश्वकर्मा उर्फ कल्लू (26) अपने भाई व तीन दोस्तों के साथ कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन करने आया था। प्रभात विश्वकर्मा अपने भाई और दोस्त के साथ दर्शन-पूजन से पहले गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचा था। भाई और दोस्त गंगा में स्नान कर रहे थे कि इसी बीच प्रभात विश्वकर्मा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।

प्रभात के भाई और दोस्त भी उसके पीछे भागे लेकिन गंगा में गहराई के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। भाई विष्णु रतन विश्वकर्मा की सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह व कैथी चौकी प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय ने स्थानीय गोताखोरों के साथ दो घंटे बाद शव को बरामद किया। मौके पर पहुंची मृतक की मां व भाई विष्णु रतन विश्वकर्मा का रोकर हाल बेहाल है। वहीं मृतक के पिता मुंबई में रहते हैं। ऐसे में उनको मामले की जानकारी दी गयी, वे भी घर के लिए निकल चुके हैं।