लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया। बता दें कि नेताजी मुलायम सिंह के बेटे व सपा मुखिया अखिलेश यादव को राष्ट्रपति भवन में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान दिया । सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

सूत्रों की माने तो गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुरस्कार के नामों की घोषणा हुई थी। उनमें से एक नाम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का भी था। वहीं लोगों ने उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग भी उठाई थी। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। मुलायम की बहू सांसद डिंपल यादव ने कहा कि नेताजी का सम्मान पहले ही हो जाना चाहिए था। आने वाले समय में हमारी सरकार से मांग रहेगी कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए।
sudha jaiswal