Covid Update in Varanasi: एक बार फिर से कोरोना के मरीजों के मिलने से लोगों में दहशत हो गयी है। बीते एक पखवाड़े से लगातार कोरोना के मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। शनिवार को जिले से कुल छह मरीज मिलने से इनकी कुल संख्या 72 हो गयी, एक्टिव मरीजों की संख्या 49 है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है। इसके चलते मॉस्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करने का निर्देश दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जाने से बचने को कहा जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप चौधरी ने लोगों से अपील किया है कि वह बिना काम के सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे इसके साथ ही मास्क प्रयोग करें।
इन स्थानों पर मिले मरीज
हड़हा सराय बेनियाबाग, कॉटन मिल नाटी इमली, साई बाबा मंदिर चितईपुर, सुशांत हॉस्टल ट्रॉमा सेंटर, सुन्दपुर शामिल है।