- काफी पुराना है तालाब, यहीं लगता है भेला का मेला
- तालाब के एक छोर पर मस्जिद तो दूसरे छोर पर मंदिर
वाराणसी। मंडुवाडीह स्थित मांडवी तालाब के दिन बहुत जल्द बहुरने वाले हैं। इस तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए पांच करोड़ रुपये राज्य सरकार ने स्वीकृत किये हैं। शनिवार को रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने पूजा-पाठ कर जीर्णोद्धार और सौदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण से आसपास के लोगों को स्वच्छ वातावरण में मार्निंग वॉक करने से समेत अन्य लाभ मिलेंगे।
मंडुवाडीह थाना के पीछे स्थित पौराणिक-ऐतिहासिक महत्व के मांडवी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए जनवरी 2018 में तत्कालीन थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष तिवारी ने काफी प्रयास किया था तथा तालाब किनारे चिह्नित अतिक्रमणों में अधिकतर को ढहा दिया गया था। अवैध निर्माणों का जाल हटने के बाद अरसा बाद जब तालाब पर लगी लाहौरी ईंटें दिखाई देने लगीं तो आसपास रहने वाले बुजुर्गों के मन में इसके पुराने स्वरूप की यादें ताजा हो गयी थी।

तत्कालीन एसीएम प्रथम सुशील गौड़ के नेतृत्व में मंडुवाडीह सब्जी मंडी से तालाब तक सुंदरीकरण के लिए मुहिम भी चलाई गई थी, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। तालाब किनारे दीपावली की रात भेला का मेला भी लगता है। यह तालाब काफी प्राचीन है। तालाब के एक छोर पर मस्जिद तो दूसरे छोर पर मंदिर है। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, कुंवर वीरेंद्र समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।