लखनऊ। प्रदेश में निकाय चुनाव के चलते सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार लखनऊ और अन्य पांच नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी 5 नगर निगम, 87 नगर पालिका और 117 नगर पंचायतों में चुनाव लड़ेगी।

आप को बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ नगर निगम से अलका पांडे, जनपद प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, और वाराणसी से आनंद तिवारी को चुनाव लड़ायेगी वहीं जनपद कानपुर से रमेश राजभर को मेयर पद का प्रत्याशी बनाने की घोषणा किया है। ओमप्रकाश ने कहा कि स्थानीय सड़क, पानी, बिजली, गृह कर आदि मुद्दों पर पार्टी चुनाव में जायेगी।

कहा कि प्रदेश स्तर पर शराबबंदी एक आंदोलन चलाया जाएगा। मंगलवार देर रात को ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है। बता दें कि मुलाकात का कारण अभी साफ नहीं हो पाया । कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन हो सकता है।
sudha jaiswal