लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार से शुरू हुई नामांकन फार्म बिक्री व नामांकन फार्म जमा करने के दूसरे दिन बुधवार को भी सरोजनीनगर तहसील कार्यालय में एक भी नामांकन नहीं दाखिल हो सका।

हालांकि बुधवार को नामांकन खरीदने वालों की यहां काफी भीड़ हो रही। बताते चलें कि बंथरा नगर पंचायत चुनाव के लिए सरोजनीनगर तहसील में नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत सदस्य के लिए दो अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन फार्म बिक्री और नामांकन फार्म दाखिल करने को लेकर यहाँ दोनों पदों के लिए अलग-अलग काउंटर हैं। बुधवार को दूसरे दिन यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 11 फार्म और नगर पंचायत सदस्य पद के लिए 58 फार्म की बिक्री हुई।
sudha jaiswal

