लखनऊ। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के अन्तर्गत स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेलवे परिसरों, स्टेशन, यात्रा के दौरान ट्रेन में गंदगी फैलाने एवं थूकने वाले यात्रियों तथा खानपान स्टाल वेण्डरों के विरूद्व जॉच अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम रणविजय प्रताप के नेतृत्व में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों गोरखपुर, लखनऊ जं0, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद एवं ऐशबाग पर गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्व जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान के दौरान उक्त स्टेशनों पर माह-मार्च में 2,37,800 रुपये (दो लाख, सैतीस हजार, आठ सौ) का जुर्माना वसूल किया गया। इस अभियान में रेलवे अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों एवं खानपान स्टाल वेडरों को जागरूक किया गया कि रेलवे परिक्षेत्र में गंदगी फैलाना दंडनीय अपराध है तथा नियमानुसार अर्थदण्ड का प्रावधान है।
50 रेलकर्मियों एवं परिवारजनों की स्वास्थ्य जॉच की गयी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम के मार्गदर्शन में बुधवार को रेलवे पॉली क्लीनिक/ऐशबाग की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में कोविड संक्रमण से बचाव के संबंध में जन जागरूकता संगोष्ठी तथा स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा0 संजय तिवारी द्वारा 50 रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य जॉच की गयी।
sudha jaiswal