अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. अतीक को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की टीम पर शनिवार देर रात फायरिंग हुई. जिसके बाद अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर मौत हो गई. वहीँ इस हमले में पुलिस के एक सिपाही के भी घायल होने की सूचना है.
यह हमला मेडिकल कॉलेज के पास हुआ है. जब दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. मौके पर जय श्री राम के नारे सुने गये हैं. पुलिस हमलावरों को गिरफ्त में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
VIDEO: Visuals of gangster Atiq Ahmad and his brother Ashraf before they were gunned down in Prayagraj today. (Disturbing visuals) pic.twitter.com/4HtA4Eu4Tr
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2023
जानकारी के मुताबिक, यह हमला प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल के पास हुआ है. पुलिस द्वारा अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाते समय अचानक से तीन हमलावर बीच में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. यह हमला पूरी तरह से कैमरे और पुलिस के सामने किया गया है. हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे. दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है. इस हमले मान सिंह नाम का एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है. उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ