प्रयागराज। हत्यारों की हुई हत्या। माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार देर रात काल्विन हॉस्पिटल में जाते वक्त पुलिस सुरक्षा को सेंध लगाते हुए तीन युवक मीडिया कर्मी बन अतीक और अशरफ को गोली मार कर हत्या कर दिया। आप को बता दें कि तीनों युवक ने हत्या करके खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।

तीनों युवक यूपी के बताये गये हैं। आप को बताते चले कि कल जो माफिया अतीक अपने बेटे असद के जनाजे में जाने के लिए पुलिस और प्रशासन से मिन्नत करता नजर आ रहा था। उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसके कुछ घंटों बाद वह खुद सुर्पुदे खाक हो जायेगा। सूत्रों के माने तो प्रयागराज के कसारी- मसारी के कब्रिस्तान में अतीक अहमद और अशरफ अहमद को दफनाया जायेगा। शनिवार को अतीक के बेटे असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। बताते चले कि कसारी- मसारी कब्रिस्तानअतीक की पुस्तैनी कब्रिस्तान है यहीं अतीक के अब्बा -अम्मी भी दफनायें गये थे। रविवार को पोस्टमार्टम करवाई के बाद ही दोनो माफिया भाई को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा।
sudha jaiswal