आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रविवार को CBI ऑफिस पहुंचे। अरविन्द केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ देर शाम तक चली। वहीँ केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे AAP के 6 से ज्यादा विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दिल्ली सरकार के कई मंत्री, पार्टी सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल को सीबीआई ऑफिस छोड़ने गये थे। बाद में इन नेताओं ने सीबीआई ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद रघ चड्ढा और संजय सिंह समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दूसरी ओर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के मद्देनजर AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इक़बाल भी मौजूद हैं।