रेलवे ने यात्रा के दौरान गुणवत्तायुक्त खान-पान उपलब्ध कराने की कमर कसी
लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रा के दौरान गुणवत्तायुक्त खान-पान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक ट्रेनों में पेन्ट्रीकार, मिनी पेन्ट्रीकार तथा ट्रेन साइड वेण्डिग की सुविधा उपलबध करायी गई है।

जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान खानपान सम्बन्धी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिहं ने बताया कि वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही अप व डाउन एलएचबी युक्त (15017/15018) गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, (22537/22538) गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, (15045/15046) गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, (12533/12534) लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, (12511/12512) गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस, (12589/12590) गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, (12591/12592) गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, (12587/12588) गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं (15097/15098) भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों में पेन्ट्रीकार तथा (12583/12584) डबल डेकर एक्सप्रेस, (12535/12536) लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस, (12571/12572) गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस एवं (12595/12596) हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में मिनी पेन्ट्रीकार के माध्यम से यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त ताजा नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे पर वर्तमान में चल रही ट्रेनों (12531/12532) गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, (15005/15006) गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस, (15001/15002) मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, (12555/12556) गोरखधाम एक्सप्रेस, (15047/15048) गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, (15049/15050) गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, (15051/15052) गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, (12559/12560) बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, (15065/15066) गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, (15077/15078) गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, (15159/15160) छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, (15003/15004) गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, (15029/15030) गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, (15021/15022) गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस, (12581/12582) बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, (15009/15010) गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, (15067/15068) गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, (22539/22540) मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, (15025/15026) मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, (15023/15024) गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस, (15083/15084) छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, (15127/15128) काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस, (12593/12594) लखनऊ जं.-भोपाल एक्सप्रेस, (15027/15028) गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेनों में ट्रेन साइड वेण्डिंग के माध्यम से यात्रियों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
sudha jaiswal