वाराणसी। वाराणसी में महापौर के पद के लिए नामांकन (UP Nikay Chunav) के अंतिम दिन सोमवार को 8 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी व एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार को नामांकन पत्र सौंपे।
सोमवार को पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में बीजेपी से अशोक तिवारी, सपा से डॉ० ओम प्रकाश सिंह, बसपा से सुभाष चंद्र मांझी, आम आदमी पार्टी (AAP) से शारदा टंडन समेत निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश चौरसिया, दीपक लाल अस्थाना, वीरेंद्र कुमार गुप्ता और रामजी चौरसिया शामिल हैं।

वाराणसी में मेयर पद के लिए अभी तक कुल 12 प्रत्याशियों ने परचा भरा है। 8 प्रत्याशियों ने सोमवार को वहीं 4 प्रत्याशियों ने पहले ही परचा भर दिया था। सोमवार को आखिरी दिन होने के कारण निगम के पाँचों जोनल कार्यालयों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की काफी भीड़ रही। उधर, कई वार्डों में पार्षद पद पर टिकट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।
टिकट बंटवारे पर सपा में घमासान
इससे पहले सपा कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बिफर पड़े थे। सपा नेताओं की आपसी बहस और तू-तू मैं मैं का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार्यकर्ताओं की सपा के महानगर अध्यक्ष के साथ जमकर बहस हो रही है। जिन लोगों का टिकट कटा, उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं से पैसे लेकर सपा के नेताओं ने टिकट का बंटवारा किया।