- जिला प्रशासन निकाला हल
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में मुसलमानों के लिए वुजू की व्यवस्था जिला प्रशासन कराएगा। इसके लिए ज्ञानवापी में अलग से टंकी बनाई जाएगी। ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध कमेटी अंजुमन इंता या मसाजिद की अपील के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने इस बाबत बैठक की। बैठक में कई बातों पर सहमति बन गई। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने आदेश में वाराणसी जिला प्रशासन को रमजान में मुसलमानों की दिक्कतों को देखते हुए वुजू को लेकर बैठक कर सर्वमान्य हल निकालने का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को मस्जिद परिसर में ही ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध कमेटी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद, मंदिर न्यास व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की। पदाधिकारियों के साथ करीब ढाई घंटे तक बैठक से पहले दुजूखाना सहित आसपास के इलाकों का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है। कोर्ट के आदेश पर मस्जिद प्रबंधन के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के संदर्भ में चर्चा हुई। उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा चुका है। मस्जिद प्रबंधन बैठक में हुए फैसले से संतुष्ट है। इसकी रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी जाएगी। गौरतलब है कि ज्ञानवापी सर्वे के बाद यहां शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी। इसके बाद वजू खाने को सील कर दिया गया था।