Aap Beeti: मंडलीय अस्पताल में एडमिट महिला रेनू के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल परिसर में ही एक दूसरे से भिड़ गए। जिसके बाद जमकर लात-घूसे चले। चौक थाने की पुलिस पीड़िता के भाई की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। इस बाबत पीड़िता ने मीडिया को जो बातें बताईं, उसे सुन किसी के भी होश उड़ जाएंगे।
पीड़िता ने अस्पताल में मीडिया से बातचीत में अपने सात साल का दर्द (Aap Beeti) सुनाया। विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि जब उसने अपने बच्चे के दवा के लिए पैसे मांगे, तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी मारपीट कर यह हालत कर दी। विवाहिता रीना ने बताया कि शादी के दूसरे दिन से वह इस तरह की प्रताड़ना झेल रही है। उसके पति के भाभी से अवैध संबंध हैं और वह कहता है कि तुम्हें जान से मार दूंगा, पर भाभी को नहीं छोडूंगा।
रीना ने बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2016 को छोटी पियरी निवासी राजकुमार सोनकर के साथ हुई थी। शादी के दूसरे दिन जब पति उसके कमरे में नहीं आए, तो उसने निकलकर बाहर ढूंढा, तो उन्हें अपनी जेठानी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ लिया। विरोध करने पर और घर वालों को इकट्ठा किया लेकिन बवाल हुआ पर मुझे ही प्रताड़ित किया गया और गलत साबित किया गया। उसी दिन से मेरे ऊपर इन लोगों ने अत्याचार (Aap Beeti) शुरू कर दिया। इसके बाद जेठ ने भी उसे ऐसा करते पकड़ा तो उसने उन्हें भी गलत साबित कर दिया।
Aap Beeti: शादी के बाद से ही लगातार होती रही मारपीट
रीना ने बताया कि इसके बाद सात साल में हमेशा ही मुझे मारा पीटा जाता। इसी बीच मेरे पति ने 2022 अक्टूबर में तलाक की अर्जी दे दी। इसपर भी बहस हुई। उन्होंने बताया कि कल बच्चे की दवा के लिए पैसा मांगा तो सास-ससुर और पति ने मिलकर मुझे बहुत मारा जिसके बाद मेरे घर सूचना दी कि मैंने जहर खा लिया है। आज भी जब मै अस्पताल एडमिट हुई तो वो लोग मारपीट करने आ गये। रीना ने पुलिस से न्याय मांगा है और इस सम्बन्ध में चौक थाने पर एक तहरीर भी दी है।