Arvind Kejriwal: आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी में आक्रोश है। एक तरफ जहाँ आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर अपना रोश जताया। वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल [Arvind Kejriwal] के समर्थन में वाराणसी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश व्यक्त किया। अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को वाराणसी के शास्त्रिघाट पर राष्ट्र व्यापी एक दिवसीय उपवास रखा गया।
यह उपवास आप कार्यकर्ताओं ने काशी प्रान्त, यूपी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल के अध्यक्षता में रखा गया। इस दौरान आप के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थें।
Arvind Kejriwal के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कही ये बात
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने अरविंद केजरीवाल [Arvind Kejriwal] के गिरफ्तारी को लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास बताते हुए कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के बढ़ते हुए कद से दहशत में हैं, उनको पता हैं कि यहीं पार्टी हैं जो हमारे कुशासन की कलई खोलने का काम करेंगीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने इस अवसर पर कहा कि शराब घोटाले के आरोपी मंगुट्टा रेड्डी और उनके लड़के राघव रेड्डी के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ईडी द्वारा की गयी जबकि रेड्डी के अन्य कई बयान को ईडी ने दबा दिया।
वहीं काशी प्रान्त के सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि शरत चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर संजय सिंह जी को आरोपित बनाया गया जबकि शरत चंद्र ने 55 करोड़ का चंदा भाजपा को देता हैं।
इसके अलावा इस विरोध में शामिल वाराणसी जिला महासचिव अखिलेश पांडेय का कहना रहा कि आज भाजपा की तानाशाही रवैये से देश मे लोकतांत्रिक व्यवस्था कटघरे में खड़ी हैं, जिसके विरोध में यूपी के प्रभारी व राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने निरंतर आवाज बुलंद किया हैं और उसके परिणाम में फर्जी तरीके से शराब घोटाले में फंसाने का कार्य किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे काशी प्रान्त उपाध्यक्ष कैलाश पटेल ने बताया कि जबतक अरविंद केजरीवाल [Arvind Kejriwal] जेल से बाइज्जत बरी नहीं हो जातें तबतक हम आंदोलनरत रहतें हुए भाजपा की कलई खोलने का कार्य करतें रहेंगें।