पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जोरदार प्रदर्शन किया। पांडेयपुर फ्लाईओवर के पास स्थित मुंशी प्रेमचंद्र की प्रतिमा के निकट कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे और ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को सलामी दी, साथ ही केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर इस सफलता को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने का आरोप लगाया।

आप जिलाध्यक्ष ई. रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की कायराना हरकतों की निंदा की। उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने पहलगाम हमले के बाद जिस अदम्य साहस के साथ पाकिस्तान को जवाब दिया, वह गर्व का विषय है। लेकिन भाजपा इस मौके पर भी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है। सेना का शौर्य देश की सम्पत्ति है, न कि किसी पार्टी की।”
ट्रंप की बयानबाज़ी पर AAP का हमला
कार्यक्रम में मौजूद AAP के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के उस ट्वीट पर सवाल खड़े किए, जिसमें उन्होंने सीज़फायर की घोषणा की बात कही थी। सिंह ने कहा, “जब सेना पाकिस्तान पर बढ़त बना चुकी थी, तब ट्रंप की यह बयानबाज़ी चौंकाने वाली थी। क्या भारत के सम्मान से अधिक व्यापारिक सौदे अहम हैं? यदि नहीं, तो प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप के बयान पर चुप क्यों हैं?”
AAP जिला महासचिव प्रो. अखिलेश पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रत्यक्ष रूप से पूछा, “क्या ट्रंप भारत के हितैषी हैं, जब वे पाकिस्तान को महान देश बता रहे हैं? और यदि नहीं, तो इस पर चुप्पी क्यों?”
डॉ. आसिफ अहमद खां, जिला मीडिया प्रभारी ने भी युद्ध विराम को लेकर आशंका जताई। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने जांबाजी दिखाई, लेकिन अचानक युद्ध विराम और फिर ट्रंप का बयान यह संकेत दे रहा है कि क्या भारत अमेरिका के दबाव में है? और अगर नहीं, तो प्रधानमंत्री जवाब क्यों नहीं दे रहे?”