Varanasi: सर्दी की दस्तक के साथ ही काशी के मंदिरों और घाटों में आरती के समय में बदलाव किया गया है। बदलते मौसम को देखते हुए अब भक्तों को आरती के दर्शन के लिए थोड़ी अलग घड़ी में पहुंचना होगा। ठंड के कारण जहां सुबह की आरती आधे घंटे देरी से शुरू होगी, वहीं शाम की आरती पहले की तुलना में आधे घंटे पहले संपन्न की जाएगी।
गंगा आरती का नया समय
दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती अब शाम 6 बजे से शुरू होगी। पहले यह आरती शाम 7 बजे होती थी। गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति ने मौसम को ध्यान में रखते हुए आरती का समय एक घंटा पहले कर दिया है, ताकि श्रद्धालु (Varanasi) ठंड बढ़ने से पहले आरती का आनंद ले सकें। वहीं, सुबह की गंगा आरती जो पहले 5 बजे होती थी, अब सुबह 5:30 बजे शुरू होगी।
Varanasi: मंदिरों में भी बदला समय
काशी कोतवाल बाबा कालभैरव (Varanasi) के मंदिर में भी आरती के समय में बदलाव किया गया है। गर्मियों में भोर की आरती जहां सुबह 4 बजे होती थी, वहीं अब इसे सुबह 5 बजे कराया जा रहा है। शाम की आरती पहले 8 बजे होती थी, जिसे घटाकर साढ़े 7 बजे कर दिया गया है। इसी तरह, दुर्गा मंदिर की मंगला आरती भी अब सुबह 5 बजे से शुरू होगी, जो पहले साढ़े 4 बजे होती थी।
बताते चलें कि हर साल ठंड के मौसम में आरती के समय में यह बदलाव पारंपरिक रूप से किया जाता है, ताकि भक्त बिना कठिनाई के आरती में शामिल हो सकें।

