वाराणसी। अभी अजय देवगन का क्रेज बनारसियों पर चढ़ा ही था कि बुधवार दोपहर तक जूनियर बिग बी यानी अभिषेक बच्चन भी वाराणसी आ पहुंचे। दोनों एक्टर फिल्म भोला की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हैं। काशी पहुंचते ही अभिषेक बच्चन ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। ज्योतिषी प्रो० चंद्रमौली उपाध्याय ने विश्वनाथ मंदिर में अभिषेक बच्चन को विधि-विधान से दर्शन पूजन कराया।

एक्टर के बाबा विश्वनाथ धाम गर्भ गृह से बाहर निकलते ही फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर के साथ सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे। फैन्स ने अभिषेक बच्चन को देखते ही हर हर महादेव का उद्घोष किया। वहीँ एक्टर भी दोनों हाथ उठाकर हर-हर महादेव के उद्घोष से खुद को रोक नहीं पाए।

अभिषेक बच्चन वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वह सफेद कुर्ता-पाजामा और सदरी पहने हुए थे। उनके कंधे पर शॉल थी। उनका यह लुक उनके फैंस को खूब भाया। अभिषेक विश्वनाथ मंदिर पहुंचे तो धाम क्षेत्र में मौजूद लोग उन्हें देखने के लिए उत्सुक नजर आए।
ये भी पढ़ें: Varanasi: जब गोदौलिया चौराहे पर गूंजा – “लाइट, कैमरा, एक्शन…” खुली जीप में घूमते नजर आए अजय देवगन
24 वर्ष पुरानी है अभिषेक और अजय की दोस्ती
अजय देवगन बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन से सीनियर हैं, लेकिन दोनों के बीच गजब की बांडिंग है। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती 24 साल पुरानी है। दोनों अभिनेता कई टीवी शोज में स्वीकार कर चुके हैं कि वर्ष 1998 में फिल्म ‘मेजर साब’ की शूटिंग के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी।
अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में बतौर प्रोडक्शन ब्वॉय काम किया था। उसी दौरान दोनों एक-दूसरे के इतने करीब हुए कि फिर वह दोस्ती फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक लगातार बरकरार है।