वाराणसी। मिर्जामुराद थाना अन्तर्गत रूपापुर के पास शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाइयों का एक्सीडेंट (Accident) हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक्सीडेंट (Accident) में एक भाई गंभीर रूप से घायल बताया जाा रहा है, तो वहीं दूसरे की मौत हो गई है।
May You Read : साइकिल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, वाराणसी से नई दिल्ली तक जाएगी यात्रा
Accident : गोपीगंज भदोही के रहने वाले थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार दोनों गोपीगंज भदोही के रहने वाले थे। दोनों भाई बाइक से गिटी बालू लेने निकले थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। इस घटना में एक भाई गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जो इलाजरत है और दूसरे भाई की मौत हो गई है। वहीं ट्रक लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।