Accident (वाराणसी)। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर में निर्माणाधीन सड़क पर सोने की कीमत के मजदूर को अपनी जान देकर (Accident) गंवानी पड़ी। जीटी रोड की सिक्स लेन सड़क पर सो रहे शिवदासपुर के सिंधुरिया कॉलोनी निवासी सिकन्दर राजभर उर्फ भीम (26 वर्ष) मजदूर की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक बैक होते समय मजदूर का सिर उसके पहिये के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत (Accident) हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया।

आक्रोशित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो महिलाएं भड़क गई व चक्काजाम करने लगी। लोग आरोपी ट्रक चालक संग ट्रक को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
Accident: चार वर्ष पूर्व हुई थी मजदूर की शादी
मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि सिकन्दर ट्रांसपोर्ट एरिया में पल्लेदारी का काम करता था। सिकन्दर की शादी चार वर्ष पूर्व चौरी, भदोही निवासी ज्योति राजभर से हुई थी। दोनों से कोई संतान नहीं थी। सिकन्दर की मां धन्नी देवी की मृत्यु डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी। सिकन्दर के अचानक से हुई मृत्यु (Accident) ने पिता शंकर, उसकी पत्नी ज्योति व उसके दो छोटे भाई शेखर व पिंटू को झकझोर कर रख दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। लोग मृतक की पत्नी संग परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग पर अड़े रहे।